Sunday, 27 January 2019

अगर आप नाइट ड्यूटी में करते हैं काम तो हो जाएं चौकन्ने, नहीं तो डीएन हो जाएगा खराब

रात्रिपाली में काम करने से ‘डीएनए’ को नुकसान पहुंच सकता है और कैंसर, हृदय रोग तथा तंत्रिका तंत्र से जुड़े गंभीर रोग हो सकते हैं.

बीजिंग: रात्रिपाली में काम करने से ‘डीएनए’ को नुकसान पहुंच सकता है और कैंसर, हृदय रोग तथा तंत्रिका तंत्र से जुड़े गंभीर रोग हो सकते हैं.  एक अध्ययन में यह पाया गया है. एनेस्थेसिया जर्नल में प्रकाशित अध्ययन में शोधार्थियों ने 49 चिकित्सकों के विभिन्न समय पर लिए गए रक्त के नमूनों का विश्लेषण किया है.


हांगकांग विश्वविद्यालय के सियू वेई चोई ने बताया कि अध्ययन के नतीजों से यह स्पष्ट है कि एक रात में नहीं सोने पर शरीर में ऐसी समस्याएं आ सकती हैं, जो गंभीर रोगों का वजह बन सकती हैं. शोधार्थियों ने पाया कि अध्ययन में शामिल किए गए रात्रिपाली में काम करने वाले चिकित्सकों के शरीर में डीएनए की मरम्मत की गति धीमी पड़ गई और इनके डीएनए को उन लोगों की तुलना में ज्यादा नुकसान पहुंचा जो रात्रिपाली में नहीं थे.

उन्होंने कहा कि डीएनए को नुकसान पहुंचने का विश्लेषण कर कैंसर और हृदय रोग जैसे रोगों के बढ़ते खतरे को समझने में मदद मिल सकती है.


'मिशन इंद्रधनुष' को मिला ग्राम स्वराज का साथ, देश के हर कोने में हो रहा है बच्चों का टीकाकरण

जब से मिशन इन्द्रधनुष कार्यक्रम को भारत सरकार के ग्राम स्वराज अभियान में शामिल किया गया है, तब इस टीकाकरण अभियान को एक अलग ही गति मिली है.

भारत के 30 लाख वर्ग किलोमीटर के दायरे में 22 राष्ट्रीय भाषाओं और कई धर्म-संस्कृतियों के साथ 1.3 मिलियन से अधिक लोग फैले हुए हैं. ऐसे में सभी परिवारों तक किसी योजना की पहुंच बनाना निश्चित ही एक चुनौतीपूर्ण काम है. और खासकर टीकाकरण अभियान के सामने 0-2 वर्ष तक के हर बच्चे तक अपनी पहुंच बनाना एक बड़ी चुनौती है. लेकिन बड़ी चुनौती के बाद ही मिशन इंद्रधनुष के तहत टीकाकरण के कारण को सफलतापूर्व अंजाम तक पहुंचाया जा रहा है.


हालाँकि, जब से मिशन इन्द्रधनुष कार्यक्रम को भारत सरकार के ग्राम स्वराज अभियान में शामिल किया गया है, तब इस टीकाकरण अभियान को एक अलग ही गति मिली है. मध्य प्रदेश, राजस्थान, उत्तर प्रदेश के डॉक्टर तथा आशा कार्यकर्ता इस अभियान में पूरे जोर-शोर से डटे हुए हैं. इन राज्यों में इस अभियान को लेकर स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं, सामुदायिक मोबलाइज़र में एक नई ऊर्जा देखने को मिली है, जिसके बल पर ये लोग कठिन परिस्थितियों में भी कठिन क्षेत्रों तक पहुंचने के लिए अथक प्रयास कर रहे हैं.

Mission Indradhanush

केंद्रीय भंडार से वैक्सीन को लेकर उसे राज्यों में, फिर जिलों में, और फिर देशभर में कोल्ड स्टोरेज में वितरित किया जाता है. मिशन इन्द्रधनुष दौरों के लिए विस्तृत माइक्रोप्लान विकसित करने और उस पर निरंतर काम करने के लिए सरकार और ब्लॉक, जिला, राज्य और राष्ट्रीय स्तर पर भागीदार मिलते हैं.

Mission Indradhanush

और ये भागीदार ही विस्तृत स्थानीय माइक्रोप्लान अभियान की सफलता की कुंजी हैं. टीकाकरण दल अपने टीकाकरण क्षेत्र के नक्शे बनाते हैं. जागरुकता के पोस्टर पूरे मोहल्ले में लगाए जाते हैं. व्यस्त चौराहों पर बैनर लगाए जाते हैं. माता-पिता के बीच जागरूकता बढ़ाने के लिए बच्चों की रैलियों और स्कूलों में जागरूकता सत्र आयोजित किए जाते हैं.

Mission Indradhanush

स्वास्थ्य कार्यकर्ता सामाजिक संगठनों, मंदिर-मस्जिदों और अन्य धार्मिक, सामाजिक संस्थाओं के साथ निरंतर बैठकें करते हैं और अभियान को सफल बनाने के लिए इन संस्थानों की मदद लेते हैं. ये सामाजिक लोग आगे आकर माता-पिता को अपने बच्चे के टीकाकरण के लिए जागरुक करते हैं.

Mission Indradhanush

उत्तर भारत में तो यह अभियान बहुत अच्छी तरह से काम कर ही रहा है, साथ में पूर्वोत्तर, दक्षिण भारत के सुदूर इलाकों में मिशन इंद्रधनुष की सतरंगी रोशनी को फैलाने के लिए कार्यकर्ता दिनरात जुटे हुए हैं. पूर्वोत्तर तथा दक्षिण राज्यों में भीषण बाढ़ हो या आंधी-तूफान, हर विषम परिस्थिति में कार्यकर्ता लोगों तक अपनी पहुंच बना रहे ह

Monday, 31 December 2018

Medical News Today: Diabetes and erectile dysfunction may be genetically linked

New research, published in the American Journal of Human Genetics, suggests that a genetic susceptibility to type 2 diabetes may be a cause of erectile dysfunction.
man checking his blood sugar levels in bed
New research finds evidence that erectile dysfunction and type 2 diabetes are genetically linked.
Erectile dysfunction (ED) affects approximately 30 million adults in the United States.

There are several risk factors, including older age, being overweight, and being a smoker.

Having certain other conditions, such as diabetes, some types of cardiovascular disease, and chronic liver disease, can also predispose someone to ED.

For instance, the risk of developing ED is two to three times higher in people with type 2 diabetes than in those without the condition, according to the National Institutes of Health (NIH).

So far, the evidence supporting the link between type 2 diabetes and ED has only been observational, meaning that researchers could not establish causality.

However, a new study strengthens the link between the two conditions and confirms that a genetic predisposition to type 2 diabetes can lead to ED. The findings also add to the mounting evidence that certain genetic locations are associated with ED.

Anna Murray, an associate professor at the University of Exeter Medical School, and Professor Michael Holmes, of the Nuffield Department of Population Health at the University of Oxford — both in the United Kingdom — led the new research.
.


Medical News Today: Can exercise lower blood pressure as effectively as drugs?

Millions of people live with high blood pressure, which can place them at risk of developing cardiovascular diseases. For this condition, doctors typically prescribe blood-lowering drugs, but could exercise help just as well?

people jogging
A new study suggests that exercise can be just as effective as drugs when it comes to keeping blood pressure under control.

According to the Centers for Disease Control and Prevention (CDC), approximately 75 million adults in the United States have to manage high blood pressure, where it exceeds the threshold of 140 millimeters of mercury (mm Hg).

The condition can increase their risk of developing heart disease or experiencing a stroke, both of which are leading causes of death in the U.S.

Moreover, high blood pressure drives an expense of around $48.6 billion per year nationally, including the cost of medication, accessed health care, and absence from work.

People with high blood pressure typically follow an antihypertensive or blood pressure-lowering treatment, which includes special medication. At the same time, specialists sometimes advise that people make lifestyle changes to help them manage their blood pressure.

One such change is to take regular, structured exercise that can be of several types:

    endurance exercises, such as walking, jogging, or swimming
    high-intensity interval training, involving short bursts of intensive exercise
    dynamic resistance, including strength training
    isometric resistance, such as the plank exercise
    a combination of endurance and resistance exercises

However, no studies have yet compared the effectiveness of physical activity in lowering blood pressure with that of antihypertensive medication.

A new study in the British Journal of Sports Medicine — a BMJ publication — aims to address this gap in the literature.
Findings indicate similar effects

Since there are no studies that directly compare the effects of blood pressure medication with those of structured exercise, the study analyzed the data of various research projects that focused on one or other of these approaches.

The researchers — from institutions across Europe and the U.S., including the London School of Economics and Political Science in the United Kingdom, and the Stanford University School of Medicine in California — explain that structured exercise helps lower systolic blood pressure, which measures the blood pressure in the blood vessels as the heart beats.

In the current study, they looked at the data from 194 clinical trials that focused on antihypertensive drugs and their impact on systolic blood pressure, and another 197 clinical trials, looking at the effect of structured exercise on blood pressure measurements. In total, these trials collected information from 39,742 participants.

Dr. Huseyin Naci — from the Department of Health Policy at the London School of Economics and Political Science — and colleagues conducted several sets of analyses on the data from the trials.
High blood pressure control with 'exercise in a pill'
High blood pressure control with 'exercise in a pill'
Could a new pill give you the benefits of exercise and help reduce your blood pressure?
Read now

First, they compared the effects of all types of antihypertensive drugs with those of all kinds of exercise. Then, they looked at specific drug types versus specific types of exercise. Finally, they compared the impact of different exercise intensities with those of different drug dosages.

In the first instance, the investigators conducted these analyses by using data from healthy participants with normal blood pressure. Then, they repeated them with data from individuals with high blood pressure only.

They found that antihypertensive drugs were more effective in lowering blood pressure than structured exercise in the case of the general population. However, when they looked specifically at people with high blood pressure, they saw that exercise was as effective as most blood-lowering medication.


Moreover, the study authors concluded that there is "compelling evidence that combining endurance and dynamic resistance training was effective in reducing [systolic blood pressure]."
More exercise is beneficial

Still, the research team cautions that they based their analyses on many small-scale trials, and others should replicate their results with more extensive studies.

Dr. Naci and colleagues also strongly advise against giving up on antihypertensive medication and replacing it with exercise.

"We don't think, on the basis of our study, that patients should stop taking their antihypertensive medications," the researcher says in a podcast in which he speaks about the current research.

"But," Dr. Naci adds, "we hope that our findings will inform evidence-based discussions between clinicians and their patients."


The lead researcher notes that many people in the U.S. and throughout Europe lead sedentary lives and that they would benefit from taking more exercise.

At the same time, however, he emphasizes that doctors should make sure their patients can adhere to prescribed exercise regimens.

    "It's one thing to recommend that physicians start prescribing exercise to their patients, but we also need to be cognizant of the resource implications and ensure that the patients that have been referred to exercise interventions can adhere to them and so really derive benefit."

    Dr. Huseyin Naci

Saturday, 15 December 2018

अगर घर में हैं बुर्जुग तो दिखाएं उनको फिल्म और ले जाइए बाहर घुमाने नहीं तो...

ब्रिटेन के यूनिवर्सिटी कॉलेज लंदन की वरिष्ठ रिसर्च एसोसिएट डेजी फैनकोर्ट ने कहा, लोग मनोरंजन के लिए सांस्कृतिक गतिविधियों से जुड़ते हैं


लंदन: सिनेमा, थिएटर या संग्रहालय जैसी सांस्कृतिक गतिविधियों के नियमित रूप से संपर्क में रहने से बुजुर्ग अवसाद से दूर रह सकते हैं. एक नए अध्ययन में इस बात का खुलासा हुआ है. अवसाद एक बड़ा मुद्दा है, जिससे लाखों लोग प्रभावित होते हैं, विशेषकर बुजुर्ग. अध्ययन में सामने आया कि वे लोग जो प्रत्येक दो-तीन महीने में फिल्में, नाटक या प्रदर्शनी देखते हैं, उनमें अवसाद विकसित होने का जोखिम 32 फीसदी कम होता है, वहीं जो महीने में एक बार जरूर यह सब चीजें करते हैं उनमें 48 फीसदी से कम जोखिम रहता है.

ब्रिटेन के यूनिवर्सिटी कॉलेज लंदन की वरिष्ठ रिसर्च एसोसिएट डेजी फैनकोर्ट ने कहा, "लोग मनोरंजन के लिए सांस्कृतिक गतिविधियों से जुड़ते हैं लेकिन हमें इसके व्यापक फायदों के बारे में जागरूकता फैलाने की जरूरत है. "ब्रिटिश जर्नल ऑफ साइकियाट्री में प्रकाशित अध्ययन के मुताबिक, इन सांस्कृतिक गतिविधियों की शक्ति सामाजिक संपर्क, रचनात्मकता, मानसिक उत्तेजना और सौम्य शारीरिक गतिविधि के संयोजन में निहित है, जो उन्हें प्रोत्साहित करती है.

फैनकोर्ट के मुताबिक, अगर हम तनाव या कुछ अलग सा महसूस करना शुरू कर देते हैं तो सांस्कृतिक जुड़ाव वह सामान्य चीज है, जिससे हम हमारे मानसिक स्वास्थ्य की सक्रिय रूप से मदद कर सकते हैं ताकि वह उस बिंदु तक न पहुंचे, जहां हमें किसी पेशेवर चिकित्सा मदद लेने की जरूरत आ पड़े. अध्ययन के लिए, शोधकर्ताओं ने 50 से ज्यादा की उम्र के 2,48 से अधिक लोगों का अध्ययन किया. 

Thursday, 13 December 2018

प्री-मैच्योर बेबी की सेहत के लिए मददगार साबित हो रही है कैफीन : शोध

शोधकर्ताओं द्वारा ब्रिटिश कोलंबिया विश्वविद्यालय और माउंट सिनाई अस्पताल के साथ मिलकर कनाडा के 26 एनआईसीयू से मिले आंकड़ों को संसाधित किया गया.


टोरंटो: निर्धारित समय से पूर्व जन्मे बच्चों (प्री-मैच्योर बेबी) को कई तरह की दिक्कतों का सामना करना पड़ता है. वजन कम होना, शारीरिक विकास कमजोर होना ऐसी आम समस्याएं समयपूर्व जन्मे बच्चों के साथ जुड़ी रहती हैं. वहीं, हाल ही में एक शोध में यह जानकारी दी गई है कि अगर इन बच्चों को कैफीन की निश्चित मात्रा प्रतिदिन दी जाए, तो उनके मस्तिष्क विकास और श्वसन प्रणाली में सहायता मिल सकती है. इन शोधकर्ताओं में एक वैज्ञानिक भारतीय मूल का है.

29 सप्ताह से पहले जन्मे बच्चों पर किया गया शोध
कनाडा के केलगेरी विश्वविद्यालय के शोधकर्ताओं ने बताया कि 29 सप्ताह से पहले जन्मे बच्चों को नवजात गहन चिकित्सा कक्ष (एनआईसीयू) में कैफीन की निश्चित मात्रा दी गई, ताकि वे अपना जीवन बेहतर संभव तरीके से प्रारंभ कर सकें. यह शोध जर्नल पीडियाट्रिक्स में प्रकाशित हुआ है. इस विश्वविद्यालय में सहायक प्रोफेसर अभय लोढ़ा ने कहा, ''एनआईसीयू में एंटीबायोटिक्स के पश्चात कैफीन सर्वाधिक प्रभावकारी औषधि है.''
उन्होंने कहा, ''महत्त्वपूर्ण यह है कि हमने कैफीन से चिकित्सा के प्रयोग के दीर्घावधि वाले प्रभावों को समझा एवं यह सुनिश्चित किया कि न केवल शिशुओं की उत्तरजीविता हो अपितु उनका जीवन गुणवत्तापूर्वक भी हो.''

कैफीन चिकित्सा के नहीं दिखे नकारात्मक प्रभाव
शोधकर्ताओं द्वारा ब्रिटिश कोलंबिया विश्वविद्यालय और माउंट सिनाई अस्पताल के साथ मिलकर कनाडा के 26 एनआईसीयू से मिले आंकड़ों को संसाधित किया गया. उन्होंने पाया कि शुरूआती कैफीन चिकित्सा के तंत्रिका तंत्र विकास पर दीर्घावधि वाले नकारात्मक प्रभाव नहीं है. यह वास्तव में बेहतर संज्ञानात्मकता से संबंधित है और सुनने की अक्षमता एवं मिर्गी की परेशानियों को कम करती है. दल ने 18 से 24 महीने की आयु तक पहुंचे शिशुओं से मिले आंकड़ों का परीक्षण किया.

सेहत के लिए बेहद फायदेमंद होता है हरा लहसुन, कई बीमरियों को रखता है दूर

हरे लहसुन में मौजूद पॉलीसल्फाइड भी भरपुर मात्रा में मौजूद होता है, जो इंसान को दिल की बीमारियों से बचाता है. इसके अलावा इसमें मैग्जीन की भी उच्च मात्रा होती है


नई दिल्ली: सर्दियों में सबसे खास बात होती है सर्दियों में मिलने वाली सब्जियां. इन्ही सब्जियों में से एक है हरी लहसुन. हरी लहसुन भी देखने में काफी हद्द तक हरे प्याज की तरह ही नजर आती है. वैसे तो लहसुन का प्रयोग दाल और सब्जियों में स्वाद बढ़ाने के लिए किया जाता है लेकिन इसकी पत्तियों से बनी सब्जी भी स्वाद में कुछ कम नहीं है और साथ ही ये सेहत के लिए भी फायदेमंद है. तो चलिए आपको बताते हैं हरा लहसुन खाने के कुछ फायदे-

आयरन का अच्छा स्त्रोत
किसी भी व्यक्ति के शरीर में विटामिन सी, मेटाबॉलिज्म में आयरन को बढ़ाने का काम करता है, इस बारे में तो आपको मालुम होगा लेकिन हरे लहसुन में मौजूद प्रोटीन फेरोपॉर्टिन कोशिका के बाहर से कोशिका के अंदर तक आयरन को संग्रहित करता है, जिसकी मदद से शरीर को आवश्यकतानुसार आयरन मिलता रहता है.

गुड कॉलेस्ट्रोल बढ़ाए
हरे लहसुन में मौजूद पॉलीसल्फाइड भी भरपुर मात्रा में मौजूद होता है, जो इंसान को दिल की बीमारियों से बचाता है. इसके अलावा इसमें मैग्जीन की भी उच्च मात्रा होती है, जो गुड कॉलेस्ट्रोल से जुड़ी होती है औऱ दिल को संतुलित रखने का काम करती है.

ब्लड शुगर को भी रखे नियंत्रित
यदि आपको हाई शुगर की परेशानी है तो हरे लहसुन आपकी हाई शुगर को कम करने में भी सहायक है. लहसुन की पत्तियों के सेवन से आपको फायदा होता है. डायबिटीज के रोगियों को इसका अवश्य ही सेवन करना चाहिए. ब्लडप्रेशर के मरीजों के लिए भी यह एक दवा की तरह काम करता है. हाई ब्लडप्रेशर को कम करने के लिए भी इसका सेवन करना फायदेमंद माना जाता है.

श्वसन तंत्र को करे मजबूत
सांस संबंधी समस्या होने पर भी सर्दियों में इसका सेवन बहुत फायदेमंद होता है. इससे श्वासन तंत्र की कार्य प्रणाली भी बेहतर होती है.

एक अच्छा एंटीसेप्टिक
हरा लहसुन एंटीबैक्टीरियल गुणों से भरपुर होचा है. इस वजह से यह एक अच्छे एंटीसेप्टिक के रूप में काम करता है. किसी भी प्रकार के घाव को जल्दी भरने के लिए आप इसका प्रयोग कर सकते हैं.

ब्लड सर्कुलेशन को भी करे ठीक
दिमाग में ब्लड सर्कुलेशन को बेहतर करने में भी हरा लहसुन काफी सहयोगी होता है.